पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत, डीएसपी ने कहा- दोषी पुलिसवालों पर होगी कार्रवाई

पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत, डीएसपी ने कहा- दोषी पुलिसवालों पर होगी कार्रवाई

SITAMARHI :  जिले के पुनौरा थाना में पुलिस की हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया. मृतक के घरवालों ने पुलिस के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस के टॉर्चर के कारण ही वृद्ध व्यक्ति की मौत हुई है. सीतामढ़ी पुलिस का कहना है कि बीमारी के कारण व्यक्ति की जान गई है. मामले की जांच की जा रही है.


मामला सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना है. जहां पुलिस कस्टडी में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान नागेश्वर राय (50) के रूप में की गई है, जिसे मारपीट के 12 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया था. इनके खिलाफ कुर्की जब्ती का वारंट निकाला गया था.  बताया जा रहा है कि साल 2008 में पाटीदार के साथ हुई मारपीट की एक घटना में नागेश्वर राय भी आरोपी थे. एफआईआर में इनका नाम था.


वारंट के आधार पर पुनौरा थाना के प्रभारी दिनेश राम ने रंजीतपुर गांव से दोपहर 2 बजे इन्हें अरेस्ट किया था.  बताया जा रहा है कि नागेश्वर की अचानक तबियत बिगड़ गई. जब पुलिस उसे सदर अस्पताल सीतामढ़ी लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. वहीं नागेश्वर के संजय राय का का आरोप है कि रास्ते में पुलिस ने उसके भाई को टॉर्चर किया. जिसके कारण उनकी मौत हो गई.


इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. डीएसपी रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है. बीमारी के कारण व्यक्ति की मौत हुई है. परिजनों के आरोप को लेकर डीएसपी ने कहा कि यह जांच का विषय है. अगर जांच में कोई भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा.