सीतामढ़ी में महिला ने दारोगा के मुंह पर दिखाया चप्पल, शादी रचाने की बात पर दोनों में हुआ विवाद

सीतामढ़ी में महिला ने दारोगा के मुंह पर दिखाया चप्पल, शादी रचाने की बात पर दोनों में हुआ विवाद

SITAMARHI : बिहार पुलिस इन दिनों नए-नए कारनामों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है. सीतामढ़ी जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक दारोगा को महिला सरेआम चप्पल दिखाती हुई नजर आ रही है. दारोगा को महिला उंगली दिखाकर धमकाते हुई नजर आ रही है. मामूली सी बात पर इस विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है. 


घटना सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना इलाके की है. जहां पश्चिम टोले की रहने वाली हुस्नेबनो नामक एक महिला ने दारोगा ओम प्रकाश को सरेआम मुंह पर चप्पल दिखाकर बेइज्जती की. मिली जानकारी के मुताबिक दारोगा ओम प्रकाश नानपुर थाना के केस नंबर 3/ 2019 के मामले की जांच करने पहुंचे थे. इस दौरान केस करने वाली हुस्नेबनो और दारोगा में तू-तू-मैं-मैं होने लगी. इतने में महिला की शादी की धमकी पर दारोगा ने अपशब्द कह दिया. जिसपर महिला और भड़क उठी और महिला चप्पल निकालकर दरोगा के मुंह तक लेकर चली गई. वहां किसी शख्स ने चुपके से इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि दारोगा मामले की छानबीन करने किसी रहमतुल्लाह नाम के पुलिस का दलाल लेकर गए थे. जिसके कारण भी मामला भड़क उठा था. इस दलाल का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वह डीएसपी के नाम पर 39 हजार घूस मांगते हुए सुनाई दे रहा है. पुलिस के साथ उठने-बैठने वाला यह दलाल काफी चर्चित है. आरोप है कि थानेदार से लेकर पुपरी के डीएसपी संजय पांडे तक का रेट यह सेट कर के बैठा रहता है. ऑडियो में शख्स यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि 35 हजार रुपये लेकर डीएसपी 8 आदमी का नाम हटा देंगे और गैर जमानती धारा को हटा कर जमानतीय धारा में बदल देंगे.




नानपुर थाना के दारोगा ओम प्रकाश के साथ है दलाल की अच्छी पकड़
नानपुर थाना के दारोगा ओम प्रकाश के साथ दलाल की अच्छी पकड़ है. दारोगा जी, जहां जाते हैं, वहां अपने साथ इस दलाल को भी ले जाते हैं. इतना ही नहीं पुलिस का काम भी दलाल से ही करवाते हैं. एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दारोगा ओम प्रकाश के साथ यह शख्स दिखाई दे रहा है. इस मामले में अनुसंधान करने गए दारोगा के साथ शख्स डायरी पर केस से जुड़ी हुई बातें नोट करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.