सीतामढ़ी में मर्डर, बाइक सवार अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली

सीतामढ़ी में मर्डर, बाइक सवार अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली

SITAMARHI :  बिहार में तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी जिले का है. जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा इलाके की है. जहां जयनगर-कचहरीपुर के निकट झिम नदी के पास अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान जयनगर के रहने वाले सत्यनारायण राय के बेटे सुखारी राय (45) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सुखारी राय अपने बेटी को छोड़ने गए थे. इस दौरान घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने उसे गोली मार दी.


घटना की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा है.उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.