सीतामढ़ी में एक लड़की का मर्डर, हत्यारे ने की गलत काम करने की कोशिश

सीतामढ़ी में एक लड़की का मर्डर, हत्यारे ने की गलत काम करने की कोशिश

SITAMARHI :  जिले के रीगा थाना इलाके से एक नाबालिग लड़की की हत्या की घटना सामने आई है. 16 साल की लड़की की गला दबाकर हत्या की गई है. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना इलाके की है. जहां रीगा द्वितीय पंचायत अंतर्गत शिवनगर गांव में बदमाशों ने एक 16 वर्षीय युवती की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार रीगा द्वितीय पंचायत अंतर्गत शिवनगर गांव वार्ड नंबर 8 निवासी इंद्रदेव सिंह की पुत्री चंपा कुमारी अपने घर में अकेली थी. पिता एवं बूढ़ी मां अपने काम से चौड़ में गए थे. अकेला पाकर बगल के ही पड़ोसी त्रिलोक सिंह ने पहले चंपा के साथ गलत संबंध बनाना चाहा और फिर विरोध करने पर त्रिलोकी सिंह ने अपनी पत्नी सोनी देवी और माता सुंदरिया देवी के साथ मिलकर चंपा की गला दबाकर निर्मम हत्या दी.


घटना की सूचना मृतिका की छोटी बहन रानी कुमारी ने अपने पिता को दिया जैसे-तैसे पिता एवं माता घर पहुंची. जहां मृत अवस्था में युवती का शव पड़ा था.  मृतिका के पिता ने बताया कि पड़ोसी त्रिलोक सिंह हमारे नाबालिग पुत्री के साथ गलत संबंध बनाना चाहा फिर विरोध करने पर अपने परिजन के साथ मिलकर हमारी पुत्री की निर्मम हत्या कर दी.


घटना के बाद मृतका के पिता ईनद्रेव सिंह मां पुष्पा देवी समेत सबों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतका पांच भाई बहन में तीसरे स्थान पर थी वहीं पिछले वर्ष दशमी की पढ़ाई पास कर सीतामढ़ी साइकिल से ही क्लास करने प्रतिदिन जाया करते थी. घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर युवती के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.


इस घटना के संबंध में मृतका के पिता ने थाने में आवेदन देकर अपने मोहल्ले के ही त्रिलोक सिंह एवं उसकी पत्नी सोनी देवी एवं त्रिलोक सिंह की मां सुंदरिया देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा.