सीतामढ़ी : दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, भीषण टक्कर में 2 महिला समेत 6 लोग घायल

1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Sat, 05 Oct 2019 05:00:47 PM IST

सीतामढ़ी : दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, भीषण टक्कर में 2 महिला समेत 6 लोग घायल

- फ़ोटो

SITAMARHI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही  सीतामढ़ी से जहां दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में दो महिलाएं समेत कुचल 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. 

घटना जिले के सिंगरहिया गांव में NH-77 पर हुई है. जहां सोनबरसा रोड पर सिंगरहिया पुल के पास आमने-सामने से आ रही दो बाइक आपस में टकरा गई. इस हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे. दोनों की रफ्तार काफी तेज थी. बाइक आमने-सामने से आ रही थीं.

रोड एक्सीडेंट होते ही आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने फौरन घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.