1st Bihar Published by: Updated Fri, 26 Nov 2021 02:44:23 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : बिहार में पंचायत चुनाव भले ही पॉलिटिकल लाइन पर नहीं हो रहा हो लेकिन इसके बावजूद कई माननीय ऐसे हैं जो अपने परिवार और रिश्तेदारों को पंचायत चुनाव में जीत दिलवाने के लिए लगे हुए हैं. सीतामढ़ी के रीगा से बीजेपी विधायक मोतीलाल प्रसाद भी अपनी समधन सुरती देवी को मुखिया बनवाना चाहते थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. आज आ रहे चुनाव परिणाम में विधायक के समधन मुखिया पद का चुनाव हार गई. विधायक की समधन ने रीगा प्रखंड के गणेशपुर बभंगामा पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें 386 वोट से हार का सामना करना पड़ा.
बिहार में आज आठवें चरण की मतगणना चल रही है. राज्य के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में 2 दिन पहले जो मतदान हुई थी, उसकी वोटों की गिनती आज हो रही है. सीतामढ़ी में स्थानीय विधायक की समधन की हार राजनेताओं को लगने वाला है कोई पहला झटका नहीं है. इसके पहले भी पंचायत चुनाव के दौरान कई दिग्गज अपने करीबी लोगों को जीत दिलाने में असफल साबित हुए हैं.