सीतामढ़ी में सड़क पर अचानक मिलने लगा चांदी, चुनने के लिए लोगों की लगी भीड़

सीतामढ़ी में सड़क पर अचानक मिलने लगा चांदी, चुनने के लिए लोगों की लगी भीड़

SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी के एक गांव में इन दिनों चांदी की बारिश होने लगी. सुबह होते ही गांव के बच्चे, बुढ़े, जवान समेत महिलाएं भी सड़क किनारे चांदी चुनने में जुट गए. 


मामला सीतामढ़ी के भारत नेपाल स्थित सीमा से सटे सुरसंड के टावर चौक से बड़ाही गांव तक की है. जहां 2 किलोमीटर तक सड़क पर बुनिया चांदी बिखरा पड़ा मिला. सुबह होते ही आसपास के इलाकों के सैकड़ों लोग रोड पर बिखरे चांदी को चुनने में जुट गए.


यह पूरा मामला चांदी तस्करी से जुड़ा है. भारत नेपाल सीमा से तस्कर आधी रात को बैग में भरकर सोना-चांदी और चांदी-सोना के बिस्कुट समेत कई सामानों की अवैध रूप से तस्करी करते हैं.  आसपास के लोगों का कहना है कि रात को तस्करी के दौरान ही  चांदी ले जाने के क्रम में चांदी का बैग फट गया होगा जिसके कारण पूरे 2 किलोमीटर तक चांदी बिछा हुआ है. बुनिया चांदी उत्तम किस्म का चांदी माना जाता जो 100 प्रतिशत शुद्ध चांदी होता है.  


आपको बता दें कि सीमा की सुरक्षा में एसएसबी के जवानों को लगाया गया है, लेकिन आरपास के लोगों का आरोप है कि एसएसबी के जवान पैसे की आड़ में बड़े पैमाने पर इस एरिया से तस्करी करवाते हैं.