छठ घाट से लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Sat, 02 Nov 2019 07:17:47 PM IST

छठ घाट से लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

- फ़ोटो

SITAMADHI: इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है. यहां पर अपराधियों ने छठ घाट से लौट रहे युवक को गोली मार दिया है. घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के चकवा गांव की घटना. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक को छठ का डाला लाने के दौरान बदमाशों ने सिर में गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नंदिपत अस्पताल लाया. जहां डाक्टर ने किया मृत घोषित कर दिया. मृतक हिमांशु शेखर चकवा गांव का रहने वाला था. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किसी पहले के विवाद को लेकर युवक को गोली मारी गई है. फिलहाल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.