PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम घोषित किये गए हैं।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षाफल बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। इस परीक्षा में कुल 120 बच्चे सफल हुए हैं। जिसमें 60 छात्र और 60 छत्राएँ शामिल हैं। सफल परीक्षार्थियों का मेडिकल जांच जमुई स्थित सिमुलतला विद्यालय में की जाएगी।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
लड़कियों का देखे रिजिल्ट
इसबार की परीक्षा में कुल 11436 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। जिसमें 8617 छात्र और 2819 छात्राएं शामिल थीं। इनमें से मेंस एग्जाम में 1200 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें 120 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।