MOTIHARI : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है।खबर मोतिहारी से है जहां 34540 कोटि में बहाल 13 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी गयी है। वहीं 55 शिक्षकों का वेतन भी बंद कर दिया गया है।
मोतिहारी DEO ने ये बड़ी कार्रवाई की है।अमान्य प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर 34540 कोटि में नियुक्त 13 शिक्षकों का नियुक्ति को रद्द कर दिया गया है।वहीं 55 शिक्षकों का वेतन भी किया बन्द कर दिया गया है।
फेनहारा प्रखंड के टेंवसा मध्य विद्यालय के शिक्षक गणेश पंडित, कल्याणपुर प्रखंड उच्च माध्यमिक विद्यालय खटोलवा के चंद्रशेखर राय, पहाड़पुर प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलदहिया हिंदी के रामकिशोर सिंह, अरेराज प्रखंड के सिरनी मध्य विद्यालय के विपिन बिहारी सिंह, कल्याणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय सिरसापट्टी के शंभू प्रसाद सिंह, रामगढ़वा प्रखंड के उच्च मध्य विद्यालय बसठी, मेंहसी प्रखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय घरियारीचक के सुनील कुमार सिंह, फेनहारा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपौलिया के शिक्षक सुनील कुमार और चिरैया प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय खोड़ा के सचिदानंद सिंह, पताही प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय खोड़ीपाकड़ के श्रवण पासवान, घोड़ासहन प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय गिद्धौना हिन्दी के पंचम मोची, कोटवा प्रखंड के मध्य विद्यालय भोपतपुर के शंभु पासवान और तुरकौलिया प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवाराय खास के मनोज कुमार पर कार्रवाई की गयी है।
डीईओ के मुताबिक नियुक्ति रद्द किए गए सभी 13 शिक्षकों की डिग्री फर्जी पायी गयी है। विभाग अब इन शिक्षकों पर केस दर्ज कर बड़ी कार्रवाई करेगा। इस सभी का प्रशैक्षणिक प्रणाम पत्र फर्जी निकली है। वहीं इसी कोटि के 55 शिक्षकों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इन शिक्षकों के मामले की जांच की जा रही है। इन सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है।