ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर

शिक्षक नियोजन नियमावली 2023 : BPSC जारी किया एग्जाम का सिलेबस

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 May 2023 08:16:29 PM IST

शिक्षक नियोजन नियमावली 2023 : BPSC जारी किया एग्जाम का सिलेबस

- फ़ोटो

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग अब बिहार में शिक्षकों की बहाली करेगी। बीपीएससी के बहाल शिक्षक सरकारी कर्मी कहलाएंगे। इसकी मंजूरी नीतीश कैबिनेट ने दे दी है। राज्य में अब बीपीएससी एक लाख 78 हजार शिक्षकों की बहाली करेगी। शिक्षक बहाली के लिए सिलेबस अब बीपीएससी ने जारी कर दिया है। कक्षा 1 से लेकर 12वहीं तक के लिए सिलेबस जारी किया गया है। परीक्षा में नेगेटिव मार्रिंग का प्रावधान रखा गया है। 


दरअसल,  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई थी। शिक्षा विभाग की ओर से मीटिंग में शिक्षक नियोजन नियमावली 2023 को पेश किया गया था। इस नियमावली पर कैबिनेट की मुहर लगा दी गई है। इसके साथ राज्य के स्कूलों में 1,78,026 शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया। अब बीपीएससी ने एग्जाम का सिलेबस जारी कर दिया है जल्द ही वैकेंसी भी निकाली जाएगी। 


वहीं,सरकारी स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं के लिए शिक्षकों की अलग-अलग कोटि निर्धारित की गई है। वैकेंसी भी कोटि के अनुसार निकाली जाएगी। इसे लेकर कोटिवार पद सृजन किया गया है और शिक्षकों के वेतनमान क्लास के अनुसार तय किए गए हैं। राज्य के अंदर नई बहाली वाली सरकारी शिक्षकों के 4 संवर्ग बनाए गए हैं। 


मालूम हो कि, पहली कोटि में क्लास 1 से क्लास 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षक हैं। दूसरी कोटि वर्ग 6 से वर्ग 8 की है। तीसरी कोटि में वर्ग 9 एवं वर्ग 10 के शिक्षक हैं। उच्चतर माध्यमिक वर्ग 11 और 12 कि कोटि अलग है। इनका वेतन सबसे ज्यादा है। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद बीपीएससी की ओर से बहाली परीक्षा के प्रारूप और स्वरूप निर्धारित की है।


बताते चलें कि, बिहार सरकार के तरफ से पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के शिक्षकों को 40,630 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। वर्ग 6 से वर्ग 8 के शिक्षकों को 45,130 प्रतिमाह मिलेंगे। वर्ग 9 और वर्ग 10 के शिक्षकों के लिए 49, 630 प्रतिमाह का वेतन निर्धारित किया गया है। सबसे ऊपर वाली कोटि 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षकों की है। इन्हें  51, 130 रुपए प्रति महीने का वेतन दिया जाएगा। कैबिनेट की ओर से इस सैलेरी स्ट्रक्चर को स्वीकृति दे दी गई है।