Govindganj election result : गोविंदगंज सीट पर चिराग पासवान की पार्टी का परचम, राजू तिवारी ने 32,683 वोटों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत चुनाव आयोग ने की आरजेडी के पहले विजयी उम्मीदवार के नाम की घोषणा, फतुहा से विधानसभा चुनाव जीते रामानंद यादव Bihar Election Result 2025: पटना से दिल्ली तक उड़ रहे गुलाल, BJP की जीत का उत्सव शुरू Bihar Election Result : आयोग ने जारी किए पहले आधिकारिक नतीजे, बीजेपी के 3 और जेडीयू के 6 उम्मीदवार विजयी Bihar Election Result 2025: राणा रंधीर की शानदार जीत, अन्य उम्मीदवार पिछड़ गए Bihar Election Results 2025: लौरिया विधानसभा सीट पर विनय बिहारी की शानदार जीत, जानिए किसको मिली कितनी वोट बिहार विधानसभा चुनाव: 7 सीटों पर उम्मीदवारों के जीत की घोषणा, बेलागंज से मनोरमा देवी सहित ये उम्मीदवार विजयी सीएम हाउस पहुंचे संजय झा और अशोक चौधरी, नीतीश कुमार को दी जीत की बधाई Bihar Election : “एनडीए की प्रचंड बढ़त पर गिरिराज सिंह का बड़ा हमला—बिहार ने जंगलराज को हमेशा के लिए नकार दिया” Bodh Gaya election result : बोध गया से आरजेडी को राहत, कुमार सर्वजीत की 881 वोटों से जीत; तेजस्वी के लिए राहत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 May 2023 08:16:29 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग अब बिहार में शिक्षकों की बहाली करेगी। बीपीएससी के बहाल शिक्षक सरकारी कर्मी कहलाएंगे। इसकी मंजूरी नीतीश कैबिनेट ने दे दी है। राज्य में अब बीपीएससी एक लाख 78 हजार शिक्षकों की बहाली करेगी। शिक्षक बहाली के लिए सिलेबस अब बीपीएससी ने जारी कर दिया है। कक्षा 1 से लेकर 12वहीं तक के लिए सिलेबस जारी किया गया है। परीक्षा में नेगेटिव मार्रिंग का प्रावधान रखा गया है।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई थी। शिक्षा विभाग की ओर से मीटिंग में शिक्षक नियोजन नियमावली 2023 को पेश किया गया था। इस नियमावली पर कैबिनेट की मुहर लगा दी गई है। इसके साथ राज्य के स्कूलों में 1,78,026 शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया। अब बीपीएससी ने एग्जाम का सिलेबस जारी कर दिया है जल्द ही वैकेंसी भी निकाली जाएगी।
वहीं,सरकारी स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं के लिए शिक्षकों की अलग-अलग कोटि निर्धारित की गई है। वैकेंसी भी कोटि के अनुसार निकाली जाएगी। इसे लेकर कोटिवार पद सृजन किया गया है और शिक्षकों के वेतनमान क्लास के अनुसार तय किए गए हैं। राज्य के अंदर नई बहाली वाली सरकारी शिक्षकों के 4 संवर्ग बनाए गए हैं।
मालूम हो कि, पहली कोटि में क्लास 1 से क्लास 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षक हैं। दूसरी कोटि वर्ग 6 से वर्ग 8 की है। तीसरी कोटि में वर्ग 9 एवं वर्ग 10 के शिक्षक हैं। उच्चतर माध्यमिक वर्ग 11 और 12 कि कोटि अलग है। इनका वेतन सबसे ज्यादा है। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद बीपीएससी की ओर से बहाली परीक्षा के प्रारूप और स्वरूप निर्धारित की है।
बताते चलें कि, बिहार सरकार के तरफ से पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के शिक्षकों को 40,630 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। वर्ग 6 से वर्ग 8 के शिक्षकों को 45,130 प्रतिमाह मिलेंगे। वर्ग 9 और वर्ग 10 के शिक्षकों के लिए 49, 630 प्रतिमाह का वेतन निर्धारित किया गया है। सबसे ऊपर वाली कोटि 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षकों की है। इन्हें 51, 130 रुपए प्रति महीने का वेतन दिया जाएगा। कैबिनेट की ओर से इस सैलेरी स्ट्रक्चर को स्वीकृति दे दी गई है।

