शिक्षा विभाग का घूसखोर पदाधिकारी गिरफ्तार : 9 हजार लेते ACB ने दबोचा

शिक्षा विभाग का घूसखोर पदाधिकारी गिरफ्तार : 9 हजार लेते ACB ने दबोचा

DESK : घूस लेने वालों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई जारी है। इस बार शिक्षा विभाग का एक पदाधिकारी एसीबी के हत्थे चढ गया। जिसे 9 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला झारखंड के पलामू में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा की गई कार्रवाई का है। 


पलामू में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को नौ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार घूसखोर लोकसेवक की पहचान नावाबाजार प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी बच्चन कुमार पंकज के रूप में हुई है। एक शिक्षाकर्मी के बंद वेतन को फिर से शुरू करने को लेकर इस घूसखोर पदाधिकारी ने उससे रिश्वत की मांग की थी। उसे कहा था कि बिना रिश्वत दिए वेतन चालू नहीं किया जा रहा है। 


जबकि पीड़ित कर्मचारी घूस देने के लिए तैयार नहीं था। पीड़ित कर्मी ने इस बात की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी। फिर क्या था, शिकायत दर्ज होते ही एसीबी की टीम ने 9 हजार रूपये की घूस लेते कार्यक्रम पदाधिकारी को रेंज हाथों दबोच लिया। फिलहाल घूसखोर पदाधिकारी को एसीबी की टीम अपने साथ लेकर गई है और उससे पूछताछ की जा रही है।