MUZAFFARPUR: नए साल जश्न में विदेशी शराब की बड़ी खेप खपाने तैयारी थी। ट्रक में भरकर एक करोड़ की शराब मुजफ्फरपुर लाई गई थी। जिसे मुजफ्फरपुर पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र इलाके के सकरा चौक के पास एक ट्रक को पकड़ा गया जिसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। नये साल के जश्न में शराब की इस बड़ी खेप को खपाने की योजना थी लेकिन मुजफ्फरपुर पुलिस की तत्परता के चलते शराब के धंधेबाजों के मनसूबों पर पानी फिर गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त किया वह उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है। इस बात की जानकारी ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने दी।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक शराब दूसरे प्रदेश से मुजफ्फरपुर में लाई गयी है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद विभिन्न चौक चौराहे पर वाहनों की सघन जांच की गयी। इसी क्रम में एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा। ट्रक से कुल 8805.6 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया वही ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिला के रामसर थाना निवासी मोहित के रूप में हुई है। जांच टीम में मुख्य रूप से ग्रामीण एसपी, सीडीपीओ वेस्ट 2 और सकरा थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।