ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: कुख्यात मंटू शर्मा समेत इन 110 अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त, पुलिस मुख्यालय ने कर ली तैयारी, लिस्ट में किनका नाम है.... mahakumbh: जेल में बंद पति की तस्वीर के साथ BJP विधायक ने संगम में किया स्नान, सोशल मीडिया पर फोटो हुआ वायरल Bihar Crime: पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 36 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 23 महिलाएं भी शामिल यात्रीगण कृपया ध्यान दें: तकनीकी कारणों से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, 12 ट्रेनें रद्द Bihar Vidhansabha Election 2025: 'छातापुर' की धरती से चुनावी बिगूल फूंकेंगे मुकेश सहनी...पार्टी उम्मीदवार के नाम का कर सकते हैं ऐलान, जानें... Bihar Bhumi: बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री करनी है तो जल्द कर लें, सरकार लेने वाली है बड़ा फैसला, खरीददार-विक्रेता को हो सकता है बड़ा नुकसान PATNA FOOD: कभी खाया है टंडन का समोसा? 80 साल से राजधानी के इस इलाके में छान रहे हैं समोसे, बच्चे से लेकर बूढ़े तक हैं इसके दीवाने Road Accident in bihar : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, 2 महिलाओं की मौत Bihar Crime: AIMIM नेता असलम मुखिया की हत्या के गवाह बने छोटे भाई पर जानलेवा हमला, पीड़ित ने बदमाशों से छीन लिया पिस्टल Mahakumbh 2025: नाव से प्रयागराज जाने वालों की खैर नहीं, प्रशासन ने जारी किए सख्त निर्देश

Bihar Crime: मधुबनी में सत्य काम फाउंडेशन ट्रस्ट ने की करोड़ों की ठगी, हजारों बेरोजगारों बनाया अपना शिकार

Bihar Crime: मधुबनी में सत्य काम फाउंडेशन ट्रस्ट ने की करोड़ों की ठगी, हजारों बेरोजगारों बनाया अपना शिकार

23-Dec-2024 07:40 PM

MADHUBANI: मधुबनी में सत्य काम फाउंडेशन ट्रस्ट पर रोजगार के नाम पर देश के सात राज्यों के हजारों बेरोजगारों से 10 करोड़ से ज्यादा लगभग 20 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। इसे लेकर मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित माल गोदाम रोड में एक निजी मकान में स्थित फाउंडेशन के कार्यालय के सामने सैकड़ों बेरोजगार महिला, पुरुष और युवतियों ने जमकर हंगामा किया।


बेरोजगार युवक और युवतियों ने बताया कि फाउंडेशन ने विभिन्न पदों पर बहाली के नाम पर उनसे 70,000 से लेकर 10 लाख, 20 लाख और करोड़ों रुपये तक की ठगी की है। ठगी के शिकार लोगों में बिहार, बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के हजारों बेरोजगार शामिल हैं। ठगी की शिकार माला कुमारी ने बताया कि सत्य काम फाउंडेशन ट्रस्ट के निदेशक बैजनाथ कुमार गुप्ता, राजा अली हैदर खान और पप्पू कुमार सहित कई लोग इस ठगी में शामिल हैं।


पीड़ितों का आरोप है कि सत्य काम फाउंडेशन ट्रस्ट ने तकरीबन 20 करोड़ रुपये की ठगी की है और उन्हें गलत ठहराकर सभी के करोड़ों रुपये गबन करने की साजिश रच रहा है। पीड़ितों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। करोड़ों रुपये ठगे जाने के बाद पीड़ितों में गहरा आक्रोश है।


हालांकि, पीड़ित शांतिपूर्ण तरीके से आगे की रणनीति पर विचार करने के लिए अपने-अपने घर लौट गए हैं। पीड़ितों के अनुसार, उन्होंने इस मामले की जानकारी डीएम अरविंद कुमार वर्मा को देकर बेरोजगारों को न्याय दिलाने और ठगी गई राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है।


ठगे गए कई पीड़ितों, जैसे आगरा के सतीश परिहार, चितरंजन कुमार, प्रयागराज के शत्रुघ्न गुप्ता, बरौनी की आरती कुमारी, गुलशन राज गुप्ता और माला कुमारी की आँखों से आँसू छलक आए। बेरोजगारों के अनुसार, उन्होंने महाजन से ब्याज पर रुपये लेकर फाउंडेशन को दिए थे, जिसके बाद अब उन्हें महाजन का ब्याज और बंधक दिए गए सामानों को वापस पाने की चिंता सता रही है।


पीड़ितों का मानना है कि यदि जिला प्रशासन और सरकार इस मामले में कार्रवाई और जाँच करती है, तो यह मधुबनी जिले में अब तक की सबसे बड़ी ठगी का मामला साबित होगा। 

मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट..