1st Bihar Published by: 13 Updated Tue, 13 Aug 2019 01:36:53 PM IST
- फ़ोटो
DESK: सिक्किम की प्रमुख पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के 10 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गये. पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग समेत 5 विधायकों को छोड़कर बाकि सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसी के साथ सिक्किम में अभी तक खाता भी नहीं खोल सकी बीजेपी के पाले में 10 विधायक हो गए हैं. दिल्ली में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव राम माधव की मौजूदगी में सभी विधायक बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी सिक्किम विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी, लेकिन अब सिक्किम में बीजेपी के 10 विधायक हो गए हैं. 1993 में पवन चामलिंग ने एसडीएफ का गठन किया था. पार्टी ने उसके बाद से हुए सभी पांच विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की. साल 1994, 1999, 2004, 2009, 2014 के विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी. हालांकि इस साल हुए चुनाव में एसडीएफ को हार का सामना करना पड़ा. देश में सबसे लम्बे समय तक CM पद संभालने वाले राजनेताओं में शुमार पवन चामलिंग की पार्टी विधानसभा चुनाव में 32 सीटों वाले राज्य में बहुमत हासिल नहीं कर पाई थी और 15 विधायकों के साथ विपक्ष में बैठी थी. चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 17 सीटें हासिल हुई थी और प्रेम सिंह तमांग मुख्यमंत्री बने थे.