सिद्धू के घर बजेगी शहनाई, इस दिन बेटे करण की इनायत रंधावा संग होगी शादी

सिद्धू के घर बजेगी शहनाई, इस दिन बेटे करण की इनायत रंधावा संग होगी शादी

DESK: पंजाब कांग्रेस नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू की शादी होने वाली है। इसी साल जून महीने में ऋषिकेश के गंगा किनारे करण की सगाई इनायत रंधावा से हुई थी। बेटे की सगाई की तस्वीरें नवजोत सिद्धू ने ट्विटर पर साझा किया था। जिसमें खुद नवजोत सिंह सिद्धू , उनकी पत्नी, बेटी राबिया सिद्धू, बेटा करण सिद्धू और होने वाली बहू इनायत रंधावा नजर आई थी।  


अब 7 दिसंबर को सिद्धू के घर में शहनाई बजेगी। इस दिन घोड़े पर सवार होकर करण अपनी दुल्हन को लाने उसके घर जाएंगे। शादी की तैयारियां अभी से ही शुरू हो गयी है। 7 दिसंबर को धूमधाम के साथ करण और इनायत रंधावा की शादी होगी। 


इनायत रंधावा पटियाला की रहने वाली है। सेना में रह चुके मनिंदर रंधावा जो पंजाब डिफेंस सर्विस वेलफेयर डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर हैं उनकी बेटी इनायत रंधावा के साथ नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू की शादी होने जा रही है। 


बता दें कि एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी करने के बाद करण सिद्धू ने न्यूयार्क से लॉ की डिग्री हासिल की। करण सिद्धू आज एक लॉयर हैं। उनके परिवार में बीते दिनों कई उतार चढ़ाव भी देखे गये। पहले नवजोत सिद्धू रोडरेज मामले में जेल गये और अब उनकी पत्नी कैंसर की बीमारी से जूझ रही है। सिद्धू के जेल से बाहर आने के बाद उनकी पत्नी का पहला ऑपरेशन हुआ था। काफी दिनों बाद अब घर में खुशियां आने वाली है। करीब डेढ़ महीने बाद इनायत रंधावा बहू बनकर घर में आने वाली है। पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।