BETTIAH : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कारोबार करना गैरकानूनी बताया गया है। इसके बाद भी लोग चोरी छुपे अवैध कारोबार चला रहे हैं। ऐसे में अब एक ताजा मामला बेतिया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके साथ ही शव के पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया गया है।
बेतिया में एक शराब तस्कर ने दूसरे तस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने शव के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। ऐसी चर्चा है कि शराब कारोबार के वर्चस्व को लेकर यह हत्या की गई है। घटना के बाद शराब कारोबारी की पहचान भी कर ली गई है जो नौतन का रहने वाला बताया जा रहा हैं।
बताया जा रहा है कि बैरिया थाना क्षेत्र के फुलियाखांड़ पंचायत स्थित पटखौली गांव की है। जहां सरेह में एक शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शव धान के खेत में फेंका मिला है। मृतक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र खलवा खापटोला निवासी रामचंद्र पटेल के 35 वर्षीय पुत्र बुलेट पटेल के रूप में हुई है। यह मामला शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है।
उधर, शव के बगल से गन्ने के खेत से पुलिस ने चार बोरी शराब को जब्त की है। पुलिस ने बताया कि युवक को गर्दन और सिर में गोली मारी गई है। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। यह घटना के सुचना पर पहुंची बैरिया थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बैरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृत युवक शराब तस्करी से जुड़ा हुआ था। उसके ऊपर शराब के कई मामले दर्ज है।