1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Apr 2020 09:54:26 AM IST
- फ़ोटो
DESK: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच डॉक्टर, पुलिसकर्मियों पर लगातार हमले किए जा रहे है। चाहे बिहार हो यूपी या फिर एमपी। हर जगह से इन कोरोना वारियर्स पर हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब अवैध शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस को बंधक बना लिया गया।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक मामला सामने आया है जहां लोगों ने पुलिसकर्मियों को करीब दो घंटे के लिए बंधक बनाकर रखा। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के बारे में जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो वह वहां पहुंचे। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए जब लोगों से दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया तो हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस को बंधक बना लिया। फिलहाल, इस मामले में जांच की जा रही हैं।
देश में लॉकडाउन लागू है और लोग नियमों का पालन ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं। जब पुलिस लोगों से नियमों का पालन करने के लिए कहती है तो लोग उनपर हमला कर देते हैं। ऐसी ही घटनाएं उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और ओडिशा में भी देखने को मिली हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस और डॉक्टरों की टीम जब कोरोना वायरस संदिग्ध को लेने के लिए पहुंची तो लोगों ने उनपर हमला कर दिया। लोगों ने उनपर ईंट और पत्थर बरसाना शुरु कर दिया। इस हमले में पुलिस वालों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी हमले का शिकार हो गई।