शराब कारोबारी की करतूत, दारू छिपाने के लिए घर में ही बना लिया गुफा

शराब कारोबारी की करतूत, दारू छिपाने के लिए घर में ही बना लिया गुफा

RANCHI: शराब तस्करों की नई करतूत सामने आई है. पुलिस की छापेमारी से बचने के लिए शराब के धंधेबाज आए दिन नई-नई तरकीब निकालते हैं. झारखंड की राजधानी रांची में अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चला रही है. 


कांके थाना क्षेत्र के होचर बस्ती में पुलिस ने जब शराब कारोबारी मोना राम साहू के ठिकानों पर रेड मारी तब उनके होश उड़ गये. पुलिस की छापेमारी से बचने के लिए कारोबारी ने अपने घर में ही एक गुफा बना ली थी. जिसमें बड़ी मात्रा में शराब छिपाई गई थी. 


पुलिस और लोगों की आंखों मे धूल झोंकने के लिए शराब कारोबारी मोना राम ने अपने घर के आंगन में ही एक गुफानुमा अंडरग्राउंड हॉल बनाया था. उस हॉल में एक बड़ी टंकी में स्प्रिट छिपाकर रखी गई थी. जिसका इस्तेमाल देसी शराब बनाने में किया जाता है. उत्पाद विभाग की टीम ने रेड मारकर कारोबारी के घर से करीब 1080 लीटर स्प्रिट बरामद कर लिया है.