SHIWAHAR: पुलिस की टीम ने रंगदारी मांगने के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. लाइनर के साथ हथियार के साथ गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि शिवहर जिले के पिपराढी थाना क्षेत्र के कमरौली निवासी अजय कुमार साह थाना पिपराढी से अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा मोबाइल से जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग किया गया था. 20 जनवरी 2020 को पिपराढी थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने धनकौल चौक के पास अविनय कुमार एक देशी पिस्टल ,मैगजीन में एक जिंदा कारतूस लोडेड के साथ दो सिम के साथ गिरफ्तार किया है. इस अपराधी पर सुपारी लेकर हत्या का आरोप भी है.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त रंगदारी मांगने की बात स्वीकार किया है और गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर लाइनर का काम करने वाले अजय गुप्ता को गिरफ्तारी की गई.
पुलिस भर्ती के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि अरुण कुमार भगत जो सीतामढ़ी के रुनीसैदपुर निवासी है तथा संतोष झा गैंगस्टर का राइट हैंड रहा चिरंजीवी सागर का भाई है चिरंजीवी सागर फिलहाल भागलपुर के विशेष कारा में बंद है लाइनर की भूमिका में है. वह कई हत्याकांड और लूट कांड एवं रंगदारी मामले में गिरफ्तार कर पुलिस ने राहत की सांस ली है.