पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 23 Sep 2023 12:35:00 PM IST
BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय इलाके के लाखों से एक सनसनीखज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक मंदिर में प्रतिमा खंडित किए जाने के बाद बवाल मच गया है। यह घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के समीप की है। जानकारी के अनुसार, घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ की है और उसके गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच-31 फोरलेन को जाम लगाकर यातायात ठप कर दिया है। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि, लाखो के खातोपुर चौक के समीप 1944 से ही एक मंदिर स्थापित है। मंदिर के आसपास एक समुदाय की बड़ी आबादी है तथा बगल में ही मुर्गा एवं मीट आदि की दुकान है। ऐसे में स्थानीय लोगों का आरोप है कि खास समुदाय के लोग मंदिर में बैठकर शराब पीते हैं। इतना ही नहीं धार्मिक स्थल के पास मांसाहार का सेवन कर अवशेष परिसर में फेंककर अपवित्र करते हैं। जिसका इनके तरफ से कई बार विरोध भी किया, लेकिन आरोपी नहीं माने। लोगों का आरोप है कि बीती रात भी एक खास समुदाय के लोगों ने मंदिर में बैठकर शराब पी और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज की गई।
वहीं, घटना को लेकर बेगूसराय से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौके पर पहुंच गए और कहा कि सांप्रदायिक तनाव भड़काया जा रहा है, यह बर्दाश्त से बाहर है। शिवलिंग खंडित करने वालों को सत्ता से संरक्षण प्राप्त है। शायद इंडिया गठबंधन इसी के लिए बना है। दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक सनातन धर्मं और सनातन संस्कृति को खत्म करने की साजिश की जा रही है। आज जिस तरह मुसलामानों ने शिवलिंग को खंडित करने का काम किया। मैं तो कहूंगा क्या इसी के लिए देश में बंटवारा हुआ था हिन्दुस्तान और पकिस्तान। इसलिए अपील करता हूं कि बेगूसराय की जनता से जागो उठो और एक हो।
उधर, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि - लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक पर NH के पास एक शिव मंदिर है। रात करीब 11:05 बजे सूचना मिली कि मंदिर के शिवलिंग का एक भाग टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही लाखो थानाध्यक्ष अपने सशस्त्र बल के साथ महज 10 मिनट के अंदर शिव मंदिर पहुंचे और सूचना का सत्यापन किया। मंदिर संचालक के सहयोग से शिवलिंग को यथावत किया जा रहा है।आस-पास के सीसीटीवी की जांच-पड़ताल की जा रही है। विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से आवश्यक अग्रिम कार्रवाई, एफआईआर एवं अनुसंधान किया जा रहा है। फिलहाल अभी पूरी तरह से माहौल शांतिपूर्ण है हालांकि पुलिस कैंप कर रही है।एनएच 31 समेत विभिन्न चौक चौराहा पर पुलिस को ड्यूटी लगाई गई है। उपद्रव करने वालों मे से 04 उपद्रवियों को हिरासत मे ले लिया गया है, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है l स्थिति पूर्णतः सामान्य है l