PATNA : शिक्षक बनने की चाह रखने वाले कैंडिडेट के लिए शिक्षक बनने का सुनहरा मौका है. केंद्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जुलाई में होने वाली परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके लिए आवेदन की तारीख 24 जनवरी से शुरू हो जाएगी.
सीटीइटी निदेशक ने बताया कि CTET के 14वें संस्करण का आयोजन पांच जुलाई को किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडटे 24 जनवरी से लेकर 24 फरवरी तक CTET के वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 20 भाषाओं में सीटीईटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
जनरल कैंडिडेट को एक पेपर की परीक्षा देने के लिए 1000 और एससी, एसटी व दिव्यांग कैंडिडेट को 500 रुपये चार्ज जमा करना होगा. वहीं, पेपर वन और टू दोनों की परीक्षा में शामिल होने के लिए जनरल को 1200 और एससी, एसटी व दिव्यांग कैंडिडेट को 600 रुपये जमा करना होगा.