शिक्षा विभाग के स्टोर रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, शिक्षक नियोजन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स जलकर खाक

1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Mon, 11 Nov 2019 07:42:10 AM IST

शिक्षा विभाग के स्टोर रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, शिक्षक नियोजन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स जलकर खाक

- फ़ोटो

MOTIHARI: मोतिहारी में जिला शिक्षा विभाग के पुराने ऑफिस में संदिग्ध अवस्था में आग लग गई. आग लगने से शिक्षक नियोजन से जुड़े कई महत्वपूर्ण डॉक्टूमेंट्स जलकर खाक हो गये हैं. डीईओ के पुराने ऑफिस में अतिथि शिक्षक बहाली, टीईटी सहित विभाग के कई महत्वपूर्ण कागजात रखे गए थे.


स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑफिस का खिड़की तोड़कर आग लगाई गई है. वहीं विभाग के कोई अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. 


सूत्रों के मुताबिक अतिथि शिक्षक और टीईटी फर्जीवाड़ा की कलई खुलने को लेकर कई कर्मी इसमें फंसने वाले थे. वहीं आग लगने के कारण अतिथि शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़ा सहित कई फाइलें जलकर राख हो गई हैं.