शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अनट्रेंड प्रारंभिक शिक्षकों की समाप्त होगी सेवा

शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अनट्रेंड प्रारंभिक शिक्षकों की समाप्त होगी सेवा

PATNA : शिक्षा विभाग ने अनट्रेंड प्रारंभिक शिक्षकों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब बिहार में अनट्रेंड प्रारंभिक शिक्षकों की सेवा समाप्त हो जाएगी.


इस बाबत शिक्षा विभाग के प्राथमिक निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर यह रिपोर्ट देने को कहा है कि 1 अप्रैल 2019 से पहले सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कितने अनट्रेंड शिक्षकों को हटाने की कार्रवाई की गई है. 


वैसे अनट्रेंड शिक्षकों को भी हटा दिया जाएगा जो NIOS से ट्रेनिंग लेने के बाद आयोजित परीक्षा में फेल हो गए थे. इन्हें भी अनट्रेंड माना गया है. जल्द ही इसपर पूरी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को देना है. यदि अबतक ऐसे शिक्षक स्कूल में जमे हैं तो उनपर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है.