1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 May 2020 01:48:01 PM IST
- फ़ोटो
DESK : सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने बड़ा ऐलान कर दिया है. आज शाम 5 बजे 1 से लेकर 15 जुलाई तक होने वाली दसवीं और बारहवीं की बची परीक्षाओं के लिए डेटशीट का ऐलान किया जाएगा.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि #COVID19 संकट के चलते #CBSE की बची हुई परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी. मगर आज यह अनिश्चितता को दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए हम कक्षा 10 और 12 वीं परीक्षा की डेट शीट शाम 5 बजे जारी कर रहें हैं. मेरे साथ ट्विटर और फेसबुक पर बने रहिए.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू किए लॉकडाउन की वजह से सीबीएसई की बची हुई परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थीं. डॉ निशंक ने बताया था कि 29 विषयों की परीक्षाएं होना बाकी हैं, लेकिन जिन परीक्षाओं का आयोजन पहले हो चुका है, CBSE ने उन उत्तरपुस्तिका को चेक करने का कार्य शुरू कर दिया है.