RANCHI : झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने झारखंड से राज्यसभा सीट के लिए नॉमिनेशन किया है।इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे उनके बेटे और राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने विक्ट्री साइन दिखाया। शिबू सोरेन की जीत तय है।
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने अपना नामांकन पत्र एक सेट में विधानसभा सचिव महेंद्र प्रसाद को सौंपा।इस दौरान जेएमएम के 10 विधायक शिबू सोरेन के प्रस्तावक बने। झारखंड में गठबंधन की ओर से शिबू सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि जेएमएम के सुप्रीमो शिबू सोरेन इससे पहले 1998 के अलावा 2002 में भी राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।
सीएम हेमंत सोरेन के एक सीट दुमका छोड़ने के बाद वर्तमान में विधायकों की संख्या 80 है। ऐसे में पहली सीट के लिए 28 विधायकों की आवश्यकता होगी, इसपर जेएमएम के प्रत्याशी का जीतना तय है। जेएमएम के पास अभी 29 विधायक हैं। कुल 80 विधायकों में से 28 विधायक के बाद 52 विधायक बचते हैं, ऐसे में जो पहली प्राथमिकता के 27 वोट लायेगा, जीत उसकी होगी। वहीं बीजेपी के पास बाबूलाल मरांडी के शामिल होने के बाद अभी 26 विधायक है। ऐसे में बीजेपी को अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए हर हाल में एक वोट की आवश्यकता होगी।
शिबू सोरेन के नॉमिनेशन में सीएम हेमंत सोरेन, नलिन सोरेन, जरगनाथ महतो, मिथिलेश ठाकुर, चंपई सोरेन, हाजी हुसैन अंसारी के अलावा कांग्रेस से बादल पत्रलेख, रामेश्वर उरांव, राजेंद्र सिंह, आलमगीर आलम के अलावा बंधु तिर्की मौजूद रहे।