शिवहर में 65 साल के बुर्जुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी

शिवहर में 65 साल के बुर्जुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी

SHEOHAR: आपसी विवाद में 65 साल के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से हो गये। घटना के कारणों का पता लगा लगाया जा रहा है।


घटना शिवहर के पूरनहिया थाना क्षेत्र के खैरा पहाड़ी वार्ड नंबर एक की है जहां आपसी विवाद के कारण एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी। बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई की गयी। पिटाई किये जाने से बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार, पूरनहिया थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे जिसके बाद छानबीन शुरू की गई।


 एसपी अंनत कुमार राय ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा पूर्व के आपसी विवाद के कारण 65 वर्षीय भरत दास की जमकर पिटाई की गई। जिसमे वो बुरी तरह घायल हो गये। अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की जांच की मांग कर रहे हैं.