SHEOHAR : शिवहर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।कोरोना संकट के दौरान लापरवाही डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को महंगी पड़ती दिख रही है। डीएम ने इनपर बड़ी कार्रवाई की है।
शिवहर के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने ड्यूटी के गायब रहने वाले दस डॉक्टरों समेत 21 स्वास्थ्यकर्मियों को वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। अगले आदेश तक इनके वेतन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है। डीएम ने बर्खास्तगी की कार्रवाई के भी संकेत दिए हैं।
कोरोना संकट के दौरान अब तक लापरवाही का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। ड्यूटी से गायब रहने वालें डॉ़क्टरों और स्वास्थकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।