बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, सदन में हंगामे के आसार

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, सदन में हंगामे के आसार

PATNA: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. प्रश्नोत्तर काल में कई विभागों से जुड़ें प्रश्नों पर विधानसभा में चर्चा होगी. वहीं 2 बजे से राजकीय विधेयक और अन्य काम किए जाएंगे. विधानसभा में आज हंगामे के आसार हैं. कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है.


वहीं दोपहर 12 बजे से विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होगी. विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल में कई विभागों से जुड़ें प्रश्नों पर चर्चा होगी. वहीं 2.30 बजे परिषद में गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे.


शीतकालीन सत्र के पहले दिन बिहार विधानसभा में सरकार की तरफ से मौजूदा वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया था. वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कुल 12457 करोड़ रुपए से ज्यादा का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश किया था. जिसमें वार्षिक स्कीम मद में 5962 करोड़ और स्थापना और प्रतिबंध खर्च के लिए 6480 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.