MADHEPURA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है. बिहार के दिग्गज नेता शरद यादव की बेटी सुभाषनी यादव ने सीएम नीतीश की कार्यशैली को फेलियर बताया है. मधेपुरा के बिहारीगंज में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इसबार बिहार से एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकना है.
बिहार में कांग्रेस ने मधेपुरा के बिहारीगंज विधानसभा सीट से लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव को टिकट दिया है. बिहारीगंज में चुनाव प्रचार करने निकली सुभाषिनी यादव ने कहा कि बिहार के लोग अब त्रस्त हो गए हैं. सूबे के लोगों को अब विकास चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस धरती पर जन्म लेकर पली बढ़ी, आज उसी बिहारीगंज ने पलकों पर बिठा लिया है.
सुभाषिनी यादव ने कहा कि बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास चाहिए इसलिए लोग दिल खोलकर सहयोग कर रहे हैं. यहां के लोगों ने अपनी बेटी को विधानसभा भेजने का प्रण लिया है. उन्होंने कहा बिहारीगंज के लिए अपना जीवन समर्पित कर चुकी हूँ. अंत में उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार पिछले 15 साल में हर मोर्चे पर फेल रही है.