शराब के लिए कातिल बना पति, धारदार हथियार से पेट फाड़कर किया पत्नी का मर्डर

1st Bihar Published by: Updated Fri, 28 May 2021 04:02:30 PM IST

शराब के लिए कातिल बना पति, धारदार हथियार से पेट फाड़कर किया पत्नी का मर्डर

- फ़ोटो

DESK : शराब के नशे में धुत पति द्वारा पत्नी की निर्मम हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी का आपस में शराब पीने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद गुस्से में पति ने धारदार हथियार से पत्नी का पेट फाड़कर उसकी हत्या कर दी. 


घटना झारखंड के चाईबास के झीकपानी थाना क्षेत्र के नवागांव सेरेन्गसाई की है. बताया जा रहा है कि शराब पीने के विवाद पर पहले पति डोगरे हेस्सा ने धारधार हथियार से वारकर शान्ति हेस्सा का पेट फाड़ दिया. इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी की मौत के बाद उसने खुद उसी हथियार से खुद को घायल कर लिया. वह पत्नी के शव के पास ही घायलावस्था में रात भर छटपटाता रहा.


सुबह होने पर ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद उसे पहले जमशेदपुर के एमजीएम, फिर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं पत्नी के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.