शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पड़ोसी राज्यों से मदद मांगेगा बिहार, 23 अक्टूबर को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उठेगा मुद्दा

शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पड़ोसी राज्यों से मदद मांगेगा बिहार, 23 अक्टूबर को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उठेगा मुद्दा

PATNA : बिहार सरकार सूबे में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पड़ोसी राज्यों से मदद लेगी। 23 अक्टूबर को पटना में होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बिहार की तरफ से इस मांग को रखा जाएगा। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक पटना में आयोजित होने वाली है। 


पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बिहार के अलावे झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक के दौरान बिहार सीमावर्ती राज्यों से यह मांग करेगा कि उनके सीमा क्षेत्र से बिहार में शराब एंट्री नहीं होने दे। 


23 अक्टूबर को सीएम सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में यह बैठक आयोजित होगी। 11 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार करेंगे। इस बैठक का आयोजन अंतर्राज्यीय परिषद दिल्ली के द्वारा किया जाएगा।