BETTIAH: बिहार में शराबबंदी कानून के लागू होने के बावजूद दूसरे प्रदेशों से शराब की खेप पहुंचने का सिलसिला जारी है। राज्य के सीमावर्ती इलाकों में आए दिन शराब की खेप पकड़ी जा रही है। ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बेतिया से आ रही है, जहां वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 50 लाख की शराब पकड़ी है। पुलिस ने यह कार्रवाई लौरिया थाना क्षेत्र में की है।
दरअसल, लौरिया थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप पंजाब से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार पहुंचने वाली है। शराब की डिलीवरी मधुबनी के झंझारपुर में होनी थी लेकिन इससे पहले ही शराब माफिया के मनसूबे पर पानी फिर गया।
सूचना के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने वाहनों की सघन जांच शुरू की। इसी दौरान बेतिया की तरफ जा रही ट्रक को पुलिस ने रोका। पुलिस की टीम जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें चूरा के बोरे में छिपाकर रखी गई करीब 500 पेटी शराब को बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को अरेस्ट किया है और उनसे पूछताछ कर रही है।