जहरीली शराब कांड के लिए राज्य के IAS अधिकारी जिम्मेदार, HAM का सबसे बड़ा आरोप

जहरीली शराब कांड के लिए राज्य के IAS अधिकारी जिम्मेदार, HAM का सबसे बड़ा आरोप

PATNA : बिहार में जहरीली शराब कांड को लेकर सियासत उबाल पर है। ऐसे में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने बड़ा आरोप लगाते हुए नीतीश सरकार की ही मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी ने आरोप लगाया है कि बिहार में शराब के अवैध कारोबार और जहरीली शराब कांड के लिए आईएएस अधिकारी जिम्मेदार हैं। हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बयान जारी करते हुए राज्य के एक आईएएस अधिकारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। 


दानिश रिजवान ने आईएएस अधिकारी के ऊपर आरोप लगाते हुए व्यक्तिगत तौर पर उनके नाम का उल्लेख किया है। दानिश रिजवान ने कहा है कि राज्य के अंदर ऐसे आईएएस अधिकारी हैं जो शराब माफिया के साथ मिलकर खेल खेल रहे हैं राज्य के कई जिलों में जो जहरीली शराब कांड हुए हैं, उसके पीछे ऐसे आईएएस अधिकारी की बड़ी भूमिका है। इतना ही नहीं हम प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस आईएएस अधिकारी के खिलाफ एक्शन के लिए लिखा हुआ है। यह अलग बात है कि मुख्यमंत्री ने अब तक उस आईएएस अधिकारी के ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया है।


हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जहरीली शराब कांड को लेकर विपक्ष पर आक्रामक रही है। हालांकि आईएएस अधिकारी के ऊपर आरोप लगाकर हम ने कहीं न कहीं सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर वाकई हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से किसी अधिकारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई तो उस पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हो पाई, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। दानिश रिजवान ने कहा है कि जिस आईएएस अधिकारी की शराब माफिया से संलिप्तता है वह भोजपुर में डीएम रह चुके हैं। इतना ही नहीं आरजेडी के नेताओं से उनके कनेक्शन भी रहे हैं। हम प्रवक्ता ने मांग की है कि नीतीश सरकार बिना देरी किए ऐसे अधिकारी को बर्खास्त करे।