शराब के नशे में टल्ली होकर थानाप्रभारी कर रहे थे हंगामा, SP ने किया गिरफ्तार

शराब के नशे में टल्ली होकर थानाप्रभारी कर रहे थे हंगामा, SP ने किया गिरफ्तार

DARBHANGA: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. पर इसके बावजूद सरकार के ही अधिकारी इसकी धज्जियां उड़ाने में जुटे हैं. 


ताजा मामला दरभंगा का है, जहां शराब के नशे में टल्ली होकर हंगामा कर रहे दारोगा को गिरफ्तार किया गया है. दारोगा पर शराब की तस्करी करने का भी आरोप लगा है.


खबर के मुताबिक SSP को गुप्त सूचना मिली कि फेकला थानाप्रभारी वासुदेव सिंह शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं. जिसके बाद SSP बाबू राम के निर्देश पर नगर एसपी योगेंद्र कुमार ने शराबी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया. शराबी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उससे थाने में पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्यवाई की जा रही है. 


बताया जाता है कि पहले भी थानाप्रभारी वासुदेव सिंह पर नशे की हालत में इलाके के लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगता रहा है.