शराब के लिए रद्दी में बेच दी सरकारी फाइलें, गायब हुए सालों पुराने रिकॉर्ड, विभाग में मचा हड़कंप

शराब के लिए रद्दी में बेच दी सरकारी फाइलें, गायब हुए सालों पुराने रिकॉर्ड, विभाग में मचा हड़कंप

DESK: हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है। यहां एक सफाईकर्मी को शराब की ऐसी लत लगी कि उसने शराब के लिए जरूरी फाइलों को रद्दी में बेच डाला। समाज कल्याण विभाग के सफाईकर्मी की इस करतूत के बाद प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है। मामला सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया गया है।


दरअसल, कानपुर के विकास भवन में समाज कल्याण विभाग में तैनात सफाईकर्मी मोहन को शराब की बुरी लत लग गई थी। शराब के लिए पैसे जुटाने के चक्कर में मोहन ने एक दिन विभाग में पड़ी जरूरी फाइलों को कबाड़ी वाले से बेच दिया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब विभाग के एक कर्मचारी ने मोहन नाम के सफाईकर्मी को फाइलों को बोरे में भरते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में जो जानकारी सामने आई उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया।


आरोपी सफाईकर्मी मोहन ने बताया कि वह सरकारी फाइलों को शराब पीने के लिए कबाड़ में बेच देता था। बाद में विभाग के कर्मी उस कबाड़ी वाले की दुकान पर पहुंचे, जिसके बाद मोहन ने फाइलों को बेच दिया था। कबाड़ी की दुकान से कई फाइलें और उनके बंडल मिले। इस दौरान आरोपी सफाईकर्मी अधिकारियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने आरोपी सफाई कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए उसे काम से हटा दिया है।