शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे तेजस्वी, आज शाम राजभवन में शपथ लेंगे नीतीश

1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 Nov 2020 11:28:45 AM IST

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे तेजस्वी, आज शाम राजभवन में शपथ लेंगे नीतीश

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार आज सातवीं बार शपथ लेने वाले हैं. आज शाम राजभवन में 4:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है लेकिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. राष्ट्रीय जनता दल के अंदर खाने से मिल रही खबरों के मुताबिक तेजस्वी यादव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं.


हालांकि अब तक यह साफ नहीं किया गया है कि तेजस्वी यादव शपथ ग्रहण समारोह में क्यों शामिल नहीं होंगे लेकिन यह बात लगभग तय है कि तेजस्वी इस आयोजन से दूर रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के अन्य नेताओं को भी आमंत्रण दिया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य बड़े चेहरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं लेकिन तेजस्वी यादव ने इस से दूरी बना ली है.


राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से अन्य नेता इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे या नहीं अब तक यह साफ नहीं किया गया है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से कुछ बड़े नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.