1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 Aug 2021 02:24:23 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के मोतिहारी से सामने आ रही है जहां झाड़-फूंक के नाम पर एक महिला के साथ रेप कि घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक तंत्रिक ने श्मशान घाट पर इस घटना को अंजाम दिया है.
मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि तांत्रिक ने पहले पीड़िता से 10 हजार रुपए लिए, फिर चाकू दिखाकर रेप किया. जब महिला ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों को देखकर मौके से तांत्रिक फरार हो गया.
पीड़िता से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अक्सर बीमार रहती है. भूत-प्रेत का साया रहता है. गांव के ही एक तांत्रिक इंदल सहनी ने दावा किया था कि वह झाड़- फूंक कर उसे ठीक कर देगा. इसके झांसे में परिजन आ गए थे. बीमारी ठीक करने के बहाने 13 अगस्त को परिजनों के साथ श्मशान घाट बुलाया. सास- ससुर को अलग बैठा दिया और मुझे अंदर ले जाकर चावल का अक्षत छींटकर झाड़- फूंक का बहाना किया, फिर चाकू के बल पर बलात्कार किया. इससे पहले उसने 10 हजार रुपए ले लिए थे.
पीड़िता ने थाने में तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.