सीएम नीतीश के समर्थन में उतरीं शांभवी चौधरी, महिलाओं पर मुख्यमंत्री के बयान का समझाया मतलब

सीएम नीतीश के समर्थन में उतरीं शांभवी चौधरी, महिलाओं पर मुख्यमंत्री के बयान का समझाया मतलब

PATNA: सीएम नीतीश ने बुधवार को विधानसभा में आरजेडी की महिला विधायक को सदन में टोकते हुए महिलाओं पर टिप्पणी कर दी थी। सीएम के बयान के बाद बिहार में सियासी घमासान छिड़ गया है और विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश में जुट गई है। इसी बीच शांभवी चौधरी मुख्यमंत्री के समर्थन में उतर गई हैं।


दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सदन में बोल रहे थे, तो विपक्ष के सदस्य हंगामा कर रहे थे। इसी दौरान आरजेडी विधायक रेखा देवी ने मुख्यमंत्री को टोका, जिसके बाद नीतीश कुमार हत्थे से उखड़ गए थे और कहा था कि चुप रहो तुम कुछ जानती हो? पहले महिला को बोलने दिया जाता था, हमने महिलाओं को आगे बढ़ाया।


सीएम के बयान को मुद्दा बनाकर आरजेडी और विपक्ष के अन्य दल विधानमंडल के दोनों सदनों में सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच सीएम नीतीश के समर्थन में समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी उतर गई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का असली मतलब समझाया है।


शांभवी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने यह कहा था कि महिलाएं आज जो सदन में बोल रही हैं, वह अधिकार हमने उन्हें दिया है। महिलाएं जो हाय-हाय कर रही थीं, उसपर वह कह रहे थे कि आप ऐसा क्यों कर रही हैं, आपको अधिकार तो हमने ही दिया है। शांभवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का काम किया है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सशक्त बनाने का काम किया है।