1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 13 Mar 2024 03:23:11 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: पश्चिम चंपारण के बेतिया में शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गईं। शादी की तैयारियां चल रही थी, तभी सीमेंट लदा तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे स्थित घर में घुस गया। इस हादसे में परिवार के एक सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा-पिपरपाती मुख्य मार्ग की है।
मृतक की पहचान हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नंबर 23 निवासी अमेरिका राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमेरिका राम की पोति की आगामी 15 मार्च को शादी होनी थी।घर में शादी की तैयारियां अंतिम चरण में थीं। इसी बीच शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार के लोग अपने-अपने काम में लगे थे, तभी तेज सीमेंट लदा ट्रक अचानक घर में घुस गया।
इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में अमेरिका राम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, इस घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।