1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Sun, 19 Dec 2021 07:03:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजद नेता तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी 9 दिसंबर को दिल्ली में संपन्न हुई। शादी के आज दस दिन हो चुके हैं लेकिन आज भी उन्हें बधाई और शुभकामना देने के लिए राबड़ी आवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। शादी के दसवें दिन आज तेजस्वी के समर्थक भारी संख्या में उनसे मिलने पहुंचे। इस बात की जानकारी जब तेजस्वी को हुई तो वे अपनी पत्नी राजश्री यादव और मां राबड़ी के साथ घर के बाहर निकले और समर्थकों से मिले।
तेजस्वी और राजश्री यादव से मिलने पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी भी पहुंची थीं। साथ ही अन्य कई विधायक और राजद नेता व कार्यकर्ता भी राबड़ी आवास पहुंचे थे। गले में गमछा लगाए एक दिव्यांग भी तेजस्वी और राजश्री से मिलने पहुंच गया। वह काफी देर से राबड़ी आवास के बाहर बैठा हुआ था और जैसे ही उसकी नजर तेजस्वी, राजश्री और राबड़ी देवी पर गयी वह उनसे मिलने पहुंच गया। तेजस्वी और राजश्री को शादी की शुभकामना देने के बाद दिव्यांग ने उनके साथ फोटो भी खिचवाई।
वही इस दौरान राजश्री ने बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बिहार के राघोपुर,आरा,हाजीपुर,समस्तीपुर सहित कई जिलों से आए समर्थकों ने नवविवाहित जोड़े को बुके भेट की और दोनों को शादी की शुभकामना और बधाईयां दी। तेजस्वी और राजश्री से मिलकर लोग काफी खुश दिख रहे थे। समर्थकों ने इस दौरान सेल्फी भी ली। अपने नेता से मिलकर उनके व्यवहार को देखकर लोग काफी खुश थे। तेजस्वी से मिलने आए लोगों ने कहा कि दोनों से मिलकर बहुत अच्छा लगा। अलग धर्म की होते हुए भी नहीं लगा कि राजश्री अलग धर्म और समुदाय की हैं। राजश्री के बाहर आने पर सभी समर्थक काफी खुश नजर आएं। राजश्री का व्यवहार सबको अच्छा लगा।




