Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद पति की गुंडई, मामूली बात पर युवक को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Bihar Crime News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेता के घर कई राउंड फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तानी सेना में हड़कंप, 250 से ज्यादा अधिकारी, 1200 से ज्यादा जवानों का इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा Bihar News: चिकित्सक की लापरवाही ने ली महिला की जान, घटना के बाद परिजनों का जमकर हंगामा Bihar Weather Alert: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Bihar Weather Alert: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
1st Bihar Published by: DHEERAJ Updated Wed, 03 May 2023 11:51:24 AM IST
- फ़ोटो
JAMUI : बिहार में सड़क हादसों में मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रही है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजहों से लोगों की जान न जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रही है। जहां सड़क हादसें में दो लोगों की मौत हो गयी है। ये दोनों बाप- बेटे बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, जमुई जिलें में एक सड़क हादसें के कारण शहनाई की आवाज अचानक मातम में बदल गई। मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के खादी ग्राम मोड़ के पास देर रात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के नासरीचक गांव निवासी शोभित यादव के 40 वर्षीय पुत्र रविंद्र यादव और राम भजन यादव के 45 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि, मृतक वीरेंद्र यादव के छोटे भाई की बेटी की शादी बरहट प्रखंड के नासरीचक में देवेन यादव की बेटी की शादी चल रही थी। इसको लेकर बाराती में जब खाना खिलाया जा रहा था तो कुछ राशन की सामग्री घट गई। जिसके बाद वीरेंद्र यादव ने अपने भतीजे रविंद्र यादव के साथ लेकर बाइक पर सवार होकर देर रात बरहट प्रखंड के पाड़ो गांव था। जब दोनों देर रात सामग्री की खरीदारी कर वापस लौट रहे थे तभी मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के खादी ग्राम मोड़ के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने इन दोनों को कुचल दिया। जिससे चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, परिजनों ने बताया कि मृतक वीरेंद्र यादव रिश्ते में लड़की के दादा लगते हैं तो दूसरा मिस्टर रविंद्र यादव की भतीजी थी घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो रो-कर बुरा हाल था। सूचना मिलते ही बरहट थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद बुधवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले और परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।
इधर, गांव में शादी में शहनाई की खुशियों के बीच परिजनों ने दोनों को सदर अस्पताल लाया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं जहां देवेन यादव के घर में बेटी के शादी में बारातियों का स्वागत और घर में शादी की शहनाई बज रही थी, अचानक दोनों की मौत की जानकारी के बाद मातम में तब्दील हो गई।