सेना में बहाल होने के लिए दौड़े 3200 युवा, 258 लड़कों के हाथ आयी बाजी

सेना में बहाल होने के लिए दौड़े 3200 युवा, 258 लड़कों के हाथ आयी बाजी

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में सेना बहाली की प्रक्रिया जारी है। बहाली के छठे दिन 3100 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने बहाली प्रक्रिया में भाग लिया जिसमें 258 अभ्यर्थियों का चयन दौड़ के जरिए किया गया।

दौड़ में सफल सभी 258 अभ्यर्थियों का  का लांगजंप, बिंब और जिगजैग के अलावा ऊंचाई और वजन मापा गया। इसमें में ये सभी पास हो गए। अब इनका मेडिकल और शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चार दिसंबर को सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद 19 दिसंबर को लिखित परीक्षा चक्कर मैदान में आयोजित होगी।

सोमवार को तीन जिले मुजफ्फरपुर, मधुबनी और दरभंगा के 4585 अभ्यर्थियों में से 3194 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होने पहुंचे थे। रात ढ़ाई बजे से इन्हें मैदान में प्रवेश कराना शुरू किया गया। प्रारंभिक कागजात जांच के बाद बैच नंबर दिया गया। इसके बाद ढ़ाई-ढ़ाई सौ का समूह बनाकर इन्हें मैदान में दौड़ाया गया। मंगलवार को तीन जिले समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण और शिवहर के 4508 अभ्यर्थी जीडी पद पर भर्ती के लिए दौड़ लगाएंगे। संभावना है कि तीन हजार से अधिक अभ्यर्थी मैदान में बहाली के लिए पहुचेंगे।