DESK:धुरंधर बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ट्विटर पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. सहवाग अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए मशहूर हैं.सोमवार को एक बार फिर सहवाग ने एक ऐसा ट्वीट किया जो चर्चा का विष्य बन गया.दरअसल वीरू ने ट्वीट कर सेलेक्टर बनने की इच्छा जताई. सहवाग का इशारा टीम इंडिया का सेलेक्टर बनने की ओर था. वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं सेलेक्टर बनना चाहता हूं, कौन मुझे मौका देगा?'जैसे ही वीरू ने यह ट्वीट किया सोशल मीडिया पर उनके तमाम फैंस हैरान रह गए कि आखिर सहवाग ये क्या कह रहे हैं.
वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट के बाद लोगों ने ट्विटर पर उनको जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.एक फैन ने लिखा, 'हमारे होम टाउन की टीम है, वहां पोस्ट खाली है सेलेक्टर की. सैलरी भी महीने की 5 हजार मिल जाएगी और अगर साथ में कोचिंग भी दे दोगे तो आप को 10 हजार तक सैलरी दे देंगे.'
वहीं एक फैन ने तो क्रिकेट टीम के सिलेक्टर्स को ही ट्रोल कर दिया और वीरु को इसके लिए ओवरक्वालीफाइड बता दिया.फैन ने लिखा 'आप सिलेक्टर नहीं बन सकते,आपकी परफार्मेंस काफी अच्छी है,सिलेक्टर बनने के लिए अंडर परफॉर्म करना पड़ता है.'