1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 22 Jul 2019 05:56:29 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां एसडीओ ने अधिकारियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है. SDO ने बीडीओ सहित एक दर्जन अधिकारियों की वेतन पर रोक लगा दी है. साथ ही कार्य के प्रति उदासीन रवैये को लेकर विभागीय कार्रवाई को लेकर बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अरेराज SDO ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सावन की पहली सोमवारी पर अधिकारियों की मेले में ड्यूटी लगाई गई थी. इसको लेकर हरसिद्धि प्रखंड के बीडीओ की भी ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन दोपहर में एसडीएम के निरिक्षण में पाया गया कि BDO मेले में ड्यूटी पर से गायब थे. SDO ने काम में लापरवाही और निर्देश का पालन नहीं करने के लेकर अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई करते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी है. इतनी बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि स्पष्ट है कि बीडीओ के द्वारा निर्देश को लेकर कोई रुचि नही ली गई है तभी तो ड्यूटी से दंडाधिकारी गायब थे. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट