SDO और DSP ने प्राइवेट हॉस्पिटल में की छापेमारी, अस्पताल को किया सील

SDO और DSP ने प्राइवेट हॉस्पिटल में की छापेमारी, अस्पताल को किया सील

NAWADA :  जिले के अकबरपुर प्रखंड में एसडीओ और डीएसपी ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में छापेमारी की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरे अस्पताल को सील कर दिया और यहां भर्ती मरीजों को सरकारी हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया.


नवादा के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में अबैध रूप से चलाये जा रहे निजी नर्सिंग होम पर मंगलवार को छापेमारी कर सील कर दिया गया.  इस क्रम में भर्ती चार मरीजों में से तीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर और एक को नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित किया गया.  बताया जाता है कि रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद को अकबरपुर बाजार मेन रोड के पटना नर्सिंग होम में अबैध रूप से नर्सिंग होम के साथ अल्ट्रासाउंड चलाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी.  सूचना के आलोक में रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय, अकबरपुर सीओ और थानाध्यक्ष, प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश अपने अन्य सहयोगियों के साथ छापामारी करने पहुंचे.


छापेमारी की भनक मिलते ही संचालक मो  शाबिर फरार होने में सफल रहा. बता दें इसके पूर्व रजौली में छापामारी कर एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी कर सील करने की कार्रवाई की की जा चुकी है.