1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Dec 2022 09:42:05 AM IST
- फ़ोटो
JAMUI: खबर जमुई से है, जहां सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। स्कॉर्पियो ने शख्स को ठोकर मार दी, जिससे उसकी जान चली गई। घटना जिले के खैरा बडीबाग मुख्य मार्ग घनबेरिया चौक के पास की है। मृतक हरखांड पंचायत के रोपाबेल गांव के राजेंद्र सिंह के 35 साल का बेटा अनिल सिंह है। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ अनिल बाइक से जमुई जा रहा था। जैसे ही वह खैरा पहुंचा सामने से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और शख्स को कुचल दिया। घटना की चपेट में आने के बाद मौके पर उसकी मौत हो गई। लोगों की मदद से युवक को एंबुलेंस से खैरा थाना भेज दिया गया। सूचना पाकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।