JAMUI: जमुई के एक शिक्षक का कुर्सी पर गहरी नींद में सोते और धूप सेंकने का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टीचर नींद में सोये हुए हैं और टीचर का वीडियो बनता देख बच्चे जोर-जोर से चिल्ला रहे है और सर को जगाते दिख रहे हैं। बच्चे सर को बताना चाहते थे कि कोई आपका वीडियो बना रहा है लेकिन बच्चों के चिल्लाने का भी कोई असर सर पर नहीं पड़ा। वीडियो शनिवार का है। जो लक्ष्मीपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब गौरा का है।
जहां विद्यालय में शिक्षक आराम से कुर्सी पर गहरी नींद में सोए हैं। सर को सोया देखकर बच्चे बाहर खेल रहे थे। तभी टीचर के सोने का वीडियो बनते देख बच्चे ने जोर जोर से सर-सर चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चे सर को जगाना चाहते है उनको बताना चाहते थे कि आपका कोई वीडियो बना रहा है। कहने को सरकारी तौर पर हरेक दिन शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का दावा किया जाता है लेकिन जमीनी सच इसके विपरीत है। विद्यालय के शिक्षकों पर बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी है। जब वे ही विद्यालय में अपने दायित्व को भूलकर खर्राटे लेंगे तो बच्चों का भविष्य कैसे बनेगा?
लक्ष्मीपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब गौरा के शिक्षक किशोर रंजन कुर्सी पर गहरी नींद में सोए हुए थे।शिक्षक को सोया देखकर बच्चे बाहर खेल रहे थे। सर का सोते हुए वीडियो बनाते देखकर बच्चे जोर जोर से चिल्लाने लगे।सर उठिये,सर उठिये.. आखिरकार जोर शराबा सुनकर सर की नीद खुली।
शिक्षक किशोर रंजन से जब इस बारे में अपनी अलग राय दी। कभी उन्होंने सर दर्द का बहाना बनाया। तो कभी कहा कि रिश्तेदार के बेटी के शादी में गए थे, रात में सो नहीं पाए,जिसके कारण सो गए,तो कभी कहा कि100 बच्चों को पढ़ाना कोई मामूली बात नहीं है,थक जाते है,इसलिए थोड़ा रेस्ट ले लिए,तो कभी कहते है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक बैठक में गए हुए थे,अकेले पढ़ाते पढ़ाते थक गए थे।बता दे इस विद्यालय में कुल 96 बच्चे नामांकित है। जहां एक प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक कार्यरत हैं।
वीडियो सामने आने के बाद गांव के लोगो का कहना है कि जब शिक्षक ही विद्यालय में सोएंगे तो बच्चों का भविष्य प्रभावित होना स्वाभाविक है। जो अभिभावकों की चिंता का विषय है। सरकारी विद्यालयों की बदहाल शिक्षा व्यवस्था के कारण ही निजी विद्यालय फल फूल रहे हैं। इस मामले में लक्ष्मीपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंदी हरिजन ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। प्राथमिक विद्यालय मकतब के शिक्षक किशोर रंजन कुर्सी पर सो रहे थे।जो गंभीर बात है।शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा। इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।