बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: Updated Sun, 10 Apr 2022 06:34:48 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: जमुई के बरहट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सैकड़ों छात्र स्कूल की कुव्यवस्था से परेशान होकर सड़क पर उतर आए। हाथों में पोस्टर लिए छात्रों ने इस दौरान स्कूल के प्रिसिंपल और शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित छात्रों ने स्कूल के शिक्षक सुनील सिंह और बीके दुबे पर गंभीर आरोप लगाये और उनके खिलाफ भी नारे लगाए। छात्रों ने अपनी समस्याओं को बरहट थानाध्यक्ष के समक्ष रखा।
सैकड़ों की संख्या में हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि वे रात से भूखे प्यासे है लेकिन उनकी सुध लेने वाला तक कोई नहीं है। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल सीके ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए छात्रों ने कहा कि प्रिंसिपल छात्रों से अभद्र व्यवहार करते हैं जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। यही नहीं आतंकवादी, देशद्रोही, असमाजिक तत्व जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है। विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो गई है। ना तो बेहतर खाना दिया जाता है और ना ही पीने के लिए शुद्ध जल ही नसीब होता है।
बच्चों को खेलकूद की सामग्री तक उपलब्ध नहीं कराई जाती है। स्कूल की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ बोलने पर प्राचार्य सीके ठाकुर छात्रों को टीसी देने और स्कूल से निकाल देने की धमकी देने लगते हैं। बच्चों ने विद्यालय के शिक्षक सुनील सिंह और बीके दुबे पर भी गंभी आरोप लगाया। इनके द्वारा भी छात्रों को प्रताड़ित किया जाता है। छात्रों को यह बातें अक्सर कही जाती है कि तुम पढ़ो या न पढ़ो, हमें तो सैलरी मिलती रहेगी।
छात्रों से जब खाना नहीं खाने के संबंध में पूछा गया तब बताया कि घटिया खाना दिया जाता है जो खाने लायक ही नहीं रहता है। मेस मैन्यू के हिसाब से खाना छात्रों को नहीं दिया जाता है। छात्रों की बातें सुनने के बाद बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार बच्चों को अपने साथ नवोदय विद्यालय ले गये जहां सभी को खाना खिलवाया गया।
इस संबंध जब प्रिसिंपल सीके ठाकुर से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गयी तब उन्होंने फोन पर बताया कि वे अभी स्कूल के काम से बाहर निकले हुए हैं। कुछ बच्चों द्वारा दवाब बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।मेस मीटिंग में बच्चों के साथ बातचीत कर समस्या को सुलझा लिया जाएगा।