स्कूल के दो बच्चों पर गिरा ठनका, एक छात्रा की मौत दूसरे की हालत नाजुक, बारिश शुरू होते ही हेडमास्टर ने कर दी थी छुट्टी

स्कूल के दो बच्चों पर गिरा ठनका, एक छात्रा की मौत दूसरे की हालत नाजुक, बारिश शुरू होते ही हेडमास्टर ने कर दी थी छुट्टी

MOTIHARI: मोतिहारी में दो स्कूली बच्चों पर ठनका गिरा जिससे एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा बुरी तरह झुलस गया जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 


घटना पिपरा थाना क्षेत्र के सरियतपुर का है। मृत छात्रा की पहचान श्रुति कुमारी के रुप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि सरियतपुर खां टोला प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर ने बारिश शुरू होने पर छुट्टी दे दी थी। बारिश में छुट्टी होने के कारण यह घटना हुई। यदि बारिश में बच्चों को स्कूल से नहीं छोड़ा जाता तो आज एक बच्ची की मौत वज्रपात से नहीं होती। 


इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों का कहना है कि स्कूल से जल्दी घर जाने की हड़बड़ी हेडमास्टर और शिक्षकों को रहती है। जब बारिश होनी शुरू हुई तब बच्चों को स्कूल से छोड़ दिया। बच्चों की छुट्टी कर दिये जाने से ठनका श्रुति और एक अन्य बच्चे पर गिर गया और यह हादसा हुआ।  

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट